IIT-Madras ने बनाया स्मार्ट रिंग, मिलेंगे एडवांस हेल्थ फीचर्स

September 01, 2023

Harshit Harsh

IIT-Madras की टेक स्टार्ट-अप कंपनी ने एडवांस हेल्थ फीचर्स वाला स्मार्ट रिंग 'Ring One' डेवलप किया है।

यह स्मार्ट रिंग ब्लड प्रेशर जांचने से लेकर कॉन्टैक्टलेस पेमेंट करने में सक्षम है।

इसके अलावा इस स्मार्ट रिंग में कई एडवांस हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स मिलते है।

इस स्मार्ट रिंग को पूरी तरह भारत में डेवलप और डिजाइन किया गया है।

स्टार्ट-अप कंपनी का दावा है कि इस स्मार्ट रिंग को 4,000 लोगों पर टेस्ट किया गया।

यह पहला स्मार्ट डिवाइस होगा, जो ब्लड प्रेशर ट्रैकिंग के साथ आएगा।

इस स्मार्ट रिंग में हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन, टेम्परेटर, रिस्पाइरेटरी रेट, हार्ट रेट वेरिएबिलिटी और ब्लड प्रेशर ट्रैकर लगा है।

टेक स्टार्ट-अप कंपनी अपनी इस स्मार्ट रिंग को 27 सितंबर को ग्लोबली लॉन्च करेगी।

इसे भारत में 25 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। इसका प्री-रिजर्वेशन शुरू हो गया है।

Thanks For Reading!

दमदार I5 प्रोसेसर वाले लैपटॉप, कीमत 40 हजार से कम

अगली वेब स्टोरी देखें.