आ गया चमचामाता स्पीकर, मिलेगी जबरदस्त साउंड
January 30, 2025
Ajay Verma
iGear X-Bass 160 स्पीकर लॉन्च हो गया है।
इस स्पीकर ट्रॉली व्हील लगाए गए हैं, जिससे इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है।
शानदार साउंड के लिए 160W का Hi-Fi bass दिया गया है।
इसमें 2 माइक मिलते हैं, जिन्हें चार्ज किया जा सकता है।
इसमें AUX, एसडी कार्ड स्लॉट, यूएसबी और ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी स्पेक्स दिए गए हैं।
इस स्पीकर में कंट्रोल बटन के साथ रिमोट मिलता है।
यह स्पीकर चार्ज होने पर 4 घंटे तक चलता है। इसकी कीमत 19,999 रुपये है।
Thanks For Reading!
12 हजार कम है बजट, ये फोन आपके लिए रहेंगे बेस्ट
अगली वेब स्टोरी देखें.