18K गोल्ड वाली स्मार्टवॉच लॉन्च, दाम सुनकर उड़ जाएंगे होश

September 25, 2023

Manisha

Huawei Watch Ultimate Gold Edition वॉच 18K गोल्ड के साथ लॉन्च हो गई है।

18K गोल्ड के अलावा इस वॉच में सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर दिया गया है।

इस फीचर की मदद से आपको बिना नेटवर्क वाले एरिया में भी वॉच पर मैसेज रिसीव होंगे।

इस वॉच में 1.5 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है।

वॉच की बैटरी 530mAh की है।

सिंगल चार्ज पर यह वॉच 14 दिन काम करती है।

यह स्मार्टवॉच कॉलिंग फीचर से भी लैस है।

इसमें 100 मीटर स्कूबा डाइविंग मोड दिया गया है।

इसमें TruSeenTM 5.0 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, TruSleepTM 3.0 स्लीप मॉनिटरिंग, ECG जैसे हेल्थ फीचर्स मिलते हैं।

Huawei Watch Ultimate Gold Edition की कीमत CNY 23,392 (लगभग 2,66,005 रुपये) है।

Thanks For Reading!

Noise की नई स्मार्टवॉच लॉन्च, 2000 से कम में प्रीमियम फीचर्स

अगली वेब स्टोरी देखें.