Huawei लाई स्टाइलिश स्मार्टवॉच, मिलेंगे ब्लूटूथ कॉलिंग समेत धांसू फीचर्स

September 15, 2023

Harshit Harsh

Huawei ने नई जेनरेशन की स्मार्टवॉच Watch GT 4 लॉन्च किया है। यह दो डायल साइज 46mm और 41mm में आती है।

इसके 46mm डायल में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 466 x 466 पिक्सल है।

वहीं, इसके 41mm डायल में 1.32 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन भी 466 x 466 पिक्सल है।

इस स्मार्टवॉच में कई फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें एक्सीलरोमीटर, जियरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, हार्ट सेंसर आदि शामिल हैं।

यह 5.5+ ट्रू हार्ट सेंसर और Huawei ट्रू स्लीप 3.0 ट्रैकर के साथ आता है। इसमें ब्रीदिंग और स्ट्रेस मॉनिटर भी मिलता है।

यह स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर को सपोर्ट करता है। इसमें इन-बिल्ट माइक और स्पीकर दिए गए हैं।

इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2 और NFC मिलते हैं। इसके अलावा यह वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और Android, iOS कम्पैटिबिलिटी के साथ आता है।

Huawei Watch GT 4 स्मार्टवॉच 5ATM वाटरप्रूफ सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इसमें कई स्मार्ट सेंसर मिलते हैं।

इसके 46mm डायल वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत 229 यूरो यानी लगभग 20,250 रुपये है।

इसके 41mm डायल वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत भी 229 यूरो यानी लगभग 20,250 रुपये है।

Thanks For Reading!

BGMI में आसानी से मिलेगी चिकन डिनर, जानें टिप्स

अगली वेब स्टोरी देखें.