सैटेलाइट कॉलिंग और प्रीमियम लुक के साथ आया धांसू स्मार्टफोन
September 25, 2023
Ajay Verma
Huawei ने Mate 60 RS Ultimate Design स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है।
Huawei Mate 60 RS अल्टीमेट डिजाइन की बॉडी में ceramic और एलुमिनियम का इस्तेमाल किया गया है।
Huawei के नए स्मार्टफोन में 1440Hz वाला OLED डिस्प्ले दिया गया है।
हुवावे के नए डिवाइस में Hisilicon Kirin 9000S प्रोसेसर मिलता है।
स्मार्टफोन में 48MP वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।
सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा दिया गया है।
हुवावे ने मेट 60 आरएस अल्टीमेट डिजाइन में 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज दी गई है।
यह मोबाइल फोन Hongmeng OS 4.0 पर काम करता है। इसमें सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर मिलता है।
Huawei Mate 60 RS में 5000mAh की बैटरी दी है, जो 88W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Huawei Mate 60 RS अल्टीमेट डिजाइन की शुरुआती कीमत 11,999 चीनी युआन (लगभग 1,36,428 रुपये) है।
Thanks For Reading!
18K गोल्ड वाली स्मार्टवॉच लॉन्च, दाम सुनकर उड़ जाएंगे होश
अगली वेब स्टोरी देखें.