40 घंटे चलने वाले HUAWEI के धांसू बड्स, भारत में लॉन्च
HUAWEI FreeBuds SE2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।
कंपनी का दावा है कि ये बड्स सिंगल चार्ज पर 9 घंटे चलते हैं
वहीं चार्जिंग केस के साथ यह बड्स 40 घंटे चलते हैं
10 मिनट की चार्जिंग के साथ ये बड्स 3 घंटे तक चलेंगे।
पानी से बचाव के लिए बड्स में IP54 रेटिंग दी गई है।
कनेक्टिविटी के लिए बड्स में ब्लूटूथ 5.3 मिलता है।
HUAWEI FreeBuds SE2 की कीमत 2,999 रुपये है।
इसकी सेल Amazon पर शुरू हो गई है।
Thanks For Reading!
HUAWEI Band 9 को अभी करें बुक, 17 जनवरी को है लॉन्च
अगली वेब स्टोरी देखें.