YouTube पर Incognito Mode में कैसे देखें वीडियो? जानें तरीका

March 21, 2023

Manisha

पहला स्टेप

सबसे पहले अपने फोन में पहले YouTube ऐप ओपन करें।

दूसरा स्टेप

इसके बाद टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में नजर आ रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें, यहां आपको Account सेक्शन पर क्लिक करना होगा।

तीसरा स्टेप

अकाउंट सेक्शन में जाने के बाद आपको एक Turn on Incognito का ऑप्शन दिखाई देगा उसे ऑन कर दें।

चौथा स्टेप

जैसे कि आप Incognito मोड एक्टिवेट कर देंगे, आप एक अलग यूट्यूब ऐप पर चले जाएंगे जो कि Incognito मोड में उपलब्ध होगा।

पांचवा स्टेप

इसका मतलब यह होगा कि आपके डिवाइस में यूट्यूब ऐप Incognito मोड में खुल चुका है।

छठा स्टेप

अब आप इस ऐप में जो भी वीडियो देखेंगे, वो बिल्कुल सीक्रेट होगी और उस वीडियो की मौजूदगी सर्च हिस्ट्री में नजर नहीं आएगी।

सीक्रेट रहेगी वीडियो

इस मोड में वीडियो देखने के बाद आप एक बार वीडियो देखने के बाद उससे जुड़ी अन्य कोई सजेशन भी नजर नहीं आएंगे।

Thanks For Reading!

ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ लॉन्च हुई Noise की जबरदस्त स्मार्टवॉच, कीमत 2500 से कम

अगली वेब स्टोरी देखें.