WhatsApp पर चुपके से देखें लोगों के स्टेटस, Seen लिस्ट में नहीं आएगा आपका नाम

January 15, 2023

Manisha

WhatsApp Status

WhatsApp Status इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का काफी फेमस फीचर बन चुका है, जिसमे रोजाना यूजर्स न जाने कितने ही स्टेटस लगाते हैं।

24 घंटे तक लाइव रहता है स्टेटस

व्हाट्सऐप स्टेटस फीचर 24 घंटे तक के लिए लाइव रहता है। इसका मतलब यह है कि व्हॉट्सऐप पर आपके द्वारा लगाया गया स्टेटस पूरे 24 घंटे तक आपके दोस्त व परिवारवाले व्हाट्सऐप पर देख सकते हैं।

Seen लिस्ट

व्हाट्सऐप स्टेटस में एक और फीचर की सुविधा मिलती है, जिसके जरिए आप जान पाते हैं कि आपका स्टेटस किस-किस ने देखा है।

यूं चुपके से देखें स्टेटस

लेकिन, इसके अलावा व्हाट्सऐप स्टेटस में एक ऐसा भी फीचर मिलता है जिसकी मदद से आप चुपके से किसी दूसरे का व्हाट्सऐप स्टेटस देख सकते हैं और Seen लिस्ट में आपका नाम भी नहीं आएगा।

प्राइवेसी फीचर

WhatsApp पर किसी दूसरे का व्हाट्सऐप चुपके से देखने के लिए आपको सबसे पहले व्हाट्सऐप के प्राइवेसी फीचर पर जाना होगा।

ये ऑप्शन कर दें ऑफ

इस फीचर में आपको Read Receipts के ऑप्शन को ऑफ करना होगा।

Seen लिस्ट में नहीं आएगा आपका नाम

इस ऑप्शन को ऑफ करते ही आप किसी का भी स्टेटस देखें, Seen लिस्ट में आपका नाम बिल्कुल भी नहीं आएगा। इसके अलावा, आपके स्टेटस को किस-किसने देखा यह जानकारी भी आपको ऑप्शन ऑफ करने के बाद नहीं मिलेगी।

Thanks For Reading!

Fire Boltt की नई स्मार्टवॉच लॉन्च, दिखने में है Apple Watch Ultra जैसी

अगली वेब स्टोरी देखें.