एक Whatsapp अकाउंट अब 4 फोन में चलाएं, ये है आसान तरीका

May 02, 2023

Manisha

पहला स्टेप

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Whatsapp ओपन करें।

दूसरा स्टेप

इसके बाद व्हाट्सऐप के टॉप-कॉर्नर पर मौजूद तीन डॉट्स पर क्लिक करें।

तीसरा स्टेप

यहां आपको Linked devices का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

चौथा स्टेप

इसके बाद एक बार फिर नई विंडो में आपको Link a device पर टैप करना है।

छठा स्टेप

इसके बाद उन स्मार्टफोन्स में भी व्हाट्सऐप ओपन करें, जिसमें आपको अपना अकाउंट ओपन करना है। यहां आपको QR कोड ओपन करना है।

पांचवा स्टेप

इसके बाद आपके स्मार्टफोन का कैमरा ऑन हो जाएगा।

सातवां स्टेप

QR कोड स्कैन होते ही आपका प्राइमरी फोन वाला अकाउंट दूसरे फोन में ओपन हो जाएगा।

Thanks For Reading!

Google I/O 2023: Pixel Fold से लेकर Android 14 तक होगा लॉन्च, देखें लिस्ट

अगली वेब स्टोरी देखें.