Instagram की नोटिफिकेशन को ऐसे करें ऑफ, बहुत आसान है तरीका

March 01, 2023

Mona Dixit

पहला स्टेप

सबसे पहले इंस्टाग्राम ओपन करें। इसके बाद नीचे आ रहे प्रोफाइल फोटो आइकन पर क्लिक कर दें।

दूसरा स्टेप

फिर राइट साइड में सबसे ऊपर आ रहे हैमबर्ग आइकन पर क्लिक करें।

तीसरा स्टेप

अब सेटिंग पर क्लिक करें। फिर Notification को सिलेक्ट कर लें।

चौथा स्टेप

इसके बाद Push Notifications सेक्शन में जाकर Quiet Mode के ऑप्शन पर क्लिक करें।

पांचवां स्टेप

इसे इनेबल करने के लिए टॉगल पर क्लिक करें। आप यहां अपनी जरूरत के अनुसार स्टार्ट टाइम और डेट सिलेक्ट कर सकते हैं।

छठा स्टेप

जितनी देर के लिए Quiet मोड लगाना चाहते हैं, उनता समय सिलेक्ट करके कन्फर्म कर दें।

जानकारी

आप 12 घंटे तक इस मोड को सेट तक सकते हैं। इस मोड के इनेबल होने के बाद आपको कोई भी इंस्टग्राम की नोटिफिकेशन नहीं मिलेगी।

Thanks For Reading!

35 घंटे तक चलने वाले Noise के नए ईयरबड्स लॉन्च, कीमत 2000 से कम

अगली वेब स्टोरी देखें.