सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google maps ऐप को डाउनलोड करें। इसके लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी।
अब Google maps ऐप पर अपनी ईमेल आईडी के साथ लॉग-इन करें।
अपनी आईडी के साथ गूगल मैप्स पर लॉग-इन करने के बाद आपको ऐप के टॉप-कॉर्नर पर प्रोफाइल आइकन नजर आएगा।
अब आपको प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना होगा।
प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करके आपको कई ऑप्शन नजर आएंगे। यहां आपको Offline Maps सिलेक्ट करना है।
Offline Maps में Select Your QWN Map के ऑप्शन पर टैप करें।
इसके बाद आपको जिस भी जगह का मैप ऑफलाइन देखना है, उसे सिलेक्ट कर लें। जूम इन और आउट करके आप अपनी लोकेशन ढूंढ सकते हैं। जैसे ही मैप मिल जाए, उसे डाउनलोड कर लें और बिना इंटरनेट के कभी भी उस मैप को ओपन करके अपना रास्ता ढूंढ सकते हैं।