EPF Account में ऐसे करें KYC Update, आसान है तरीका

November 02, 2022

Mona Dixit | Rohit Kumar

पहला स्टेप

सबसे पहले EPFO Online Portal पर जाएं। अब UAN number और password डालकर लॉग इन करें।

दूसरा स्टेप

आपको टॉब बार मेन्यू पर ‘Manage’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर ‘KYC’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।

तीसरा स्टेप

अब नीचे स्क्रीन पर KYC डेटा में बदलाव करने के लिए एक फॉर्म दिखाई देगा। अपने पैन, आधार, पासपोर्ट और बैंक खाते के स्थानों को भरें।

चौथा स्टेप

अगर आप किसी डॉक्यूमेंट को अपडेट करना चाहते हैं तो आपको डॉक्यूमेंट के आगे मौजूद बॉक्स में टिक करना होगा।

पांचवां स्टेप

इसमें आपका नाम, डॉक्यूमेंट नंबर, और बैंक का IFSC कोड या पासपोर्ट और लाइसेंस का एक्सपायरेशन डेट, ये सभी जानकारी देनी होती है।

छठा स्टेप

उसके बाद मेन्यू में जाकर Save को चुनें। अब आपके जानकारियों को “Pending KYC” के एक लेबल के अंदर रखा जाएगा।

सातवां स्टेप

ईपीएफओ आपके द्वारा दी गई जानकारियों को वेरीफाई करेगा। फिर आपके पास एक नोटिफिकेशन आएगा। उसके बाद आपके ईपीएफ अकाउंट का केवाईसी कंप्लीट हो जाएगा।

Thanks For Reading!

Twitter के मालिक बनते ही Elon Musk ने की ये बड़ी घोषणाएं

अगली वेब स्टोरी देखें.