सबसे पहले EPFO Online Portal पर जाएं। अब UAN number और password डालकर लॉग इन करें।
आपको टॉब बार मेन्यू पर ‘Manage’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर ‘KYC’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब नीचे स्क्रीन पर KYC डेटा में बदलाव करने के लिए एक फॉर्म दिखाई देगा। अपने पैन, आधार, पासपोर्ट और बैंक खाते के स्थानों को भरें।
अगर आप किसी डॉक्यूमेंट को अपडेट करना चाहते हैं तो आपको डॉक्यूमेंट के आगे मौजूद बॉक्स में टिक करना होगा।
इसमें आपका नाम, डॉक्यूमेंट नंबर, और बैंक का IFSC कोड या पासपोर्ट और लाइसेंस का एक्सपायरेशन डेट, ये सभी जानकारी देनी होती है।
उसके बाद मेन्यू में जाकर Save को चुनें। अब आपके जानकारियों को “Pending KYC” के एक लेबल के अंदर रखा जाएगा।
ईपीएफओ आपके द्वारा दी गई जानकारियों को वेरीफाई करेगा। फिर आपके पास एक नोटिफिकेशन आएगा। उसके बाद आपके ईपीएफ अकाउंट का केवाईसी कंप्लीट हो जाएगा।