काम का फीचर: WhatsApp मैसेज भेजने से पहले यूं करें ट्रांसलेट

January 23, 2023

Manisha

पहला स्टेप

सबसे पहले WhatsApp की वो चैट ओपन करें, जिसमें आपको मैसेज भेजना है।

दूसरा स्टेप

अब चैट में जाकर मैसेज को टाइप करें।

तीसरा स्टेप

मैसेज टाइप करने के बाद टेक्स्ट पर लॉन्ग प्रेस करें।

चौथा स्टेप

टेक्स्ट पर जैसे ही आप लॉन्ग प्रेस करेंगे, तो आपको कई ऑप्शन नजर आएंगे।

पांचवा स्टेप

यूं तो कई यूजर्स को इन ऑप्शन में ही 'Translate' का ऑप्शन दिख जाएगा।

छठा स्टेप

अगर आपको टेक्स्ट सिलेक्ट करने पर भी ट्रांसलेट का ऑप्शन न दिखे, तो आपको ‘More’ पर क्लिक करना होगा।

सातवां स्टेप

यहां आपको 'Translate' ऑप्शन दिख जाएगा। यहां आपको आपके सिलेक्ट टेस्क्ट का ट्रांसलेक्शन मिल जाएगा।

Thanks For Reading!

लॉन्च से पहले OPPO Reno 8t 5G की कीमत और फीचर लीक, जानें यहां

अगली वेब स्टोरी देखें.