iPhone में व्हाट्सऐप फोटो नहीं होंगी सेव, बस सेटिंग में करें यह बदलाव

April 07, 2023

Mona Dixit

जानकारी

अगर आप अपने आईफोन में ज्यादा फोटो सेव नहीं करना चाहते हैं तो व्हाट्सऐप पर आने वाले फोटो को डिवाइस में सेव होने से रोक सकते हैं। इसके लिए ऐप की सेटिंग में बदलाव करना होगा।

पहला स्टेप

इसके लिए सबसे पहले अपने आईफोन में व्हाट्सऐप ओपन करें। इसके बाद लेफ्ट साइड में सबसे नीचे आ रहे Settings ओपन पर क्लिक करें।

दूसरा स्टेप

अब आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे। उनमें से Chats के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

तीसरा स्टेप

ऐसा करते ही आपके सामने सबसे ऊपर Chat Wallpaper दिखाई देगा। उसके नीचे आ रहे Save to Camera Roll का ऑप्शन होगा। उसे डिसेबल कर दें।

ऐसे करें सेव

वापस व्हाट्सऐप फोटो को आईफोन में सेव करने के लिए इस ऑप्शन पर क्लिक करके इनबेल कर दें।

फोन की सेटिंग में नहीं करना होगा बदलाव

आईफोन स्टोरेज को बचाने के इस तरीके के लिए यूजर्स को फोन की सेटिंग में कोई बदलाव नहीं करना होगा। वे केवल ऐप की सेटिंग में जाकर फोटो सेव होने से रोक सकते हैं।

चुनिंदा फोटो को ऐसे करें सेव

Save to Camera Roll ऑप्शन डिसेबल होने पर चुनिंदा फोटो को सेव करने के लिए उस पर लॉंग प्रेस करें और फिर Save ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

Thanks For Reading!

OTT Release This Week: अप्रैल के पहले वीकेंड में OTT पर देखें ये नई फिल्में और वेब सीरीज

अगली वेब स्टोरी देखें.