WhatsApp पर कैसे भेजे ऑरिजनल क्वॉलिटी में फोटो, ये है तरीका

June 02, 2023

Manisha

पहला स्टेप

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Whatsapp ओपन करें।

दूसरा स्टेप

अब टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर नजर आ रही तीन डॉट मैन्यू आइकन पर क्लिक करें।

तीसरा स्टेप

यहां आपको कई ऑप्शन दिखेंगे, जिसमें से 'Settings' पर टैप करें।

चौथा स्टेप

सेटिंग्स में जाने के बाद 'स्टोरेज एंड डाटा' पर क्लिक करें।

पांचवा स्टेप

यहां नीचे स्क्रोल करके आपको 'मीडिया अपलोड क्वालिटी' का ऑप्शन नजर आएगा।

छठा स्टेप

'मीडिया अपलोड क्वालिटी' पर टैप करेंगे तो आपको 3 नए ऑप्शन दिखाई देंगे।

सातवां स्टेप

तीन ऑप्शन में फिर, 'Auto', 'Best Quality' या 'Data Saver' में से अपको हाई क्वालिटी फोटो भेजने के लिए 'Best Quality' विकल्प को चुनना होगा।

आठवां स्टेप

'Best Quality' ऑप्शन पर क्लिक करकें OK पर क्लिक करें।

नौवा स्टेप

इसके बाद आप किसी भी चैट को ओपन करें, जिस पर आपको हाई-क्वालिटी फोटो भेजनी है।

दसवां स्टेप

इसके बाद फोटो गैलेरी से हाई-क्वाविटी इमेज को भेज दें। इस ऑप्शन के बाद हाई-क्वालिटी वाली तस्वीरों की क्वालिटी खराब नहीं होगी।

Thanks For Reading!

खरीद रहे हैं नया फोन? भूलकर भी न करें ये 10 गलतियां

अगली वेब स्टोरी देखें.