सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Whatsapp ओपन करें।
अब टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर नजर आ रही तीन डॉट मैन्यू आइकन पर क्लिक करें।
यहां आपको कई ऑप्शन दिखेंगे, जिसमें से 'Settings' पर टैप करें।
सेटिंग्स में जाने के बाद 'स्टोरेज एंड डाटा' पर क्लिक करें।
यहां नीचे स्क्रोल करके आपको 'मीडिया अपलोड क्वालिटी' का ऑप्शन नजर आएगा।
'मीडिया अपलोड क्वालिटी' पर टैप करेंगे तो आपको 3 नए ऑप्शन दिखाई देंगे।
तीन ऑप्शन में फिर, 'Auto', 'Best Quality' या 'Data Saver' में से अपको हाई क्वालिटी फोटो भेजने के लिए 'Best Quality' विकल्प को चुनना होगा।
'Best Quality' ऑप्शन पर क्लिक करकें OK पर क्लिक करें।
इसके बाद आप किसी भी चैट को ओपन करें, जिस पर आपको हाई-क्वालिटी फोटो भेजनी है।
इसके बाद फोटो गैलेरी से हाई-क्वाविटी इमेज को भेज दें। इस ऑप्शन के बाद हाई-क्वालिटी वाली तस्वीरों की क्वालिटी खराब नहीं होगी।