iPhone से लोकेशन शेयर करने का सबसे आसान तरीका, नहीं होगी परेशानी

May 10, 2023

Mona Dixit

सबसे आसान तरीका

मैसेज के जरिए आईफोन से लोकेशन भेजना सबसे आसान तरीका है। इसके लिए Messages ऐप ओपन करें।

पहला स्टेप

फिर उस कॉन्टैक्ट की चैट खोलें, जिसे लोकेशन शेयर करना चाहते हैं और प्रोफाइल पर क्लिक करें।

तीसरा स्टेप

इसके बाद नीचे Send My Current Location के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

तीसरा स्टेप

ऐसा करते ही आपकी करेंट लोकेशन का एक मैप थंबनेल बनकर आ जाएगा।

चैथा स्टेप

यदि सामने वाले के पास आईफोन है और वह मैप पर टैप करेगा तो Apple Maps के जरिए लोकेशन देख पाएंगे।

जानकारी

अगर उनके पास आईफोन नहीं होगा तो उन्हें एक Apple Maps की लिंक मिलेगी, जो ब्राउजर पर ओपन होगी।

दूसरा तरीका

इसके अलावा, आप Find My App के जरिए भी लोकेशन भेज सकते हैं। हालांकि, वो केवल आईफोन यूजर्स के साथ ही काम आएगा।

Thanks For Reading!

तगड़ी बैटरी के साथ लॉन्च होगा Vivo का नया फोन! जानें कीमत

अगली वेब स्टोरी देखें.