मैसेज के जरिए आईफोन से लोकेशन भेजना सबसे आसान तरीका है। इसके लिए Messages ऐप ओपन करें।
फिर उस कॉन्टैक्ट की चैट खोलें, जिसे लोकेशन शेयर करना चाहते हैं और प्रोफाइल पर क्लिक करें।
इसके बाद नीचे Send My Current Location के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
ऐसा करते ही आपकी करेंट लोकेशन का एक मैप थंबनेल बनकर आ जाएगा।
यदि सामने वाले के पास आईफोन है और वह मैप पर टैप करेगा तो Apple Maps के जरिए लोकेशन देख पाएंगे।
अगर उनके पास आईफोन नहीं होगा तो उन्हें एक Apple Maps की लिंक मिलेगी, जो ब्राउजर पर ओपन होगी।
इसके अलावा, आप Find My App के जरिए भी लोकेशन भेज सकते हैं। हालांकि, वो केवल आईफोन यूजर्स के साथ ही काम आएगा।