बिना टाइप किए बोलकर भेजें WhatsApp मैसेज, जानें कैसे

February 05, 2023

Manisha

Google Assistant करेगा मदद

बिना टाइप किए Whatsapp मैसेज भेजने के लिए आपको सबसे पहले अपने एंड्रॉइड डिवाइस में Google Assistant इनेबल करना होगा।

सेटिंग्स में जाएं

इसके लिए सबसे पहले Settings में जाएं। सेटिंग्स में आपको Apps के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Assistant करें ऑन

यहां स्क्रोल करके नीचे आने पर आपको Assistant का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें। यहां Assistant का टॉगल ऑन कर दें।

Hey Google

Assistant एक्टिव करने के लिए आपको सबसे पहले ‘Hey Google’ कहना होगा।

बोलकर भेजे मैसेज

इसके बाद ‘Hey Google’ बोलकर आप किसी भी व्हाट्सऐप नंबर व ग्रुप पर कोई भी मैसेज बोलकर सेंड कर सकते हैं।

ये है तरीका

बिना टाइप करके व्हाट्सऐप करने के लिए आपको ‘Hey Google Send Hi to' वो कॉन्टेक्ट नंबर बोलना होगा, जिसे आप व्हाट्सऐप करना चाहते हैं। ध्यान रहे नंबर अगर सेव है जो कॉन्टेक्ट का नाम बोलना होगा।

वीडियो कॉल भी होगी

इस सुविधा क मदद से आप व्हाट्सऐप कॉल भी कर सकते हैं।

Thanks For Reading!

Whatsapp में जल्द आने वाले हैं ये फीचर, यूजर्स के आएंगे बहुत काम

अगली वेब स्टोरी देखें.