डेस्कटॉप पर Youtube पर कमेंट हिस्ट्री देखने के लिए आपको सबसे पहले मैन्यू सेक्शन में जाना होगा।
मैन्यू सेक्शन में आपको 'History' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
यहां आपको दूसरी साइड दिख रहे ऑप्शन की लिस्ट में जाना होगा।
दूसरी लिस्ट में 'Comments' सेक्शन में जाकर आप पुराने कमेंट्स की हिस्ट्री देख सकते हैं।
Youtube मोबाइल ऐप में कमेंट हिस्ट्री देखने के लिए आपको सबसे पहले ऊपर दिख रही प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा।
यहां आपको नीचे दिख रहे ऑप्शन में एक 'Your Data in Youtube' दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
इस सेक्शन में आपके वीडियो, प्ले-लिस्ट और कमेंट्स से जुड़ी हिस्ट्री देखने को मिलेगी।