Jio में नंबर पोर्ट कराना है बहुत आसान, चुटकियों में होगा काम

May 18, 2023

Mona Dixit

Jio में पोर्ट कराने का तरीका

अगर आपके पास Vi, BSNL या Airtel की सिम है और आप उसे जियो में पोर्ट करना चाहते हैं तो एक मैसेज करके करा सकते हैं।

इस नंबर पर करें मैसेज

जियो में पोर्ट करना के लिए <10 डिजिट का मोबाइल नंबर> लिखकर 1900 पर SMS भेज दें।

आपके नंबर पर आएगा UPC

इसके बाद आपके मौजूदा मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा, जिसमें UPC यानी यूनिक पोर्टिंग कोड) और एक्सपायर डेट लिखी होगी।

Jio स्टोर जाना होगा

UPC आने के बाद अपने पास वाले जियो स्टोर या जियो रिटेलर के पास जाएं। ध्यान रखें कि आपके पास UPC नंबर होना चाहिए।

ये दस्तावेज लेकर जाएं

जियो स्टोर पर MNP रिक्वेस्ट के साथ अपनी ओरिजनल आधार कार्ड या ओरिजनल ऐड्रेस प्रूफ लेकर जरूर जाएं।

पोस्टपेड यूजर ध्यान रखें ये बात

अगर आप पोस्टपेड ऑपरेटर हैं तो नंबर पोर्ट कराने के लिए अपने सारे बचे हुए ड्यू चुकाने होंगे। उसके बाद ही नंबर पोर्ट होगा।

कब होगी एक्टिवेट?

सरकार के नियमों के अनुसार, यदि आप एक ही टेलीकॉम सर्किल में पोर्टिंग कर रहे हैं, तो नंबर वेरिफिकेशन के बाद 3 दिनों में एक्टिव हो जाएगा।

दूसरे टेलीकॉम सर्कल के लिए लगेगा इतना टाइम

दूसरे टेलीकॉम सर्किल में पोर्टिंग के लिए 5 दिन तक का समय लगेगा। हालांकि, बीच की अवधि में आपकी सेवाएं बाधित नहीं होंगी।

इन जगह लगेगा ज्यादा समय

J&K, असाम, नॉर्छ ईस्ट वाले यूजर्स को सिम पोर्ट एक्टिवेट कराने के लिए 15 दिनों तक का इंतजार करना पड़ सकता है।

जानकारी

जियो की तरह आप एयरटेल की सिम भी पोर्ट कर सकते हैं। एयरटेल की वेबसाइट पर जाकर इसके लिए रिक्वेस्ट की जा सकती है।

Thanks For Reading!

एक्स्ट्रा डेटा देते हैं Airtel के ये 10 प्लान, कीमत 19 रुपये से शुरू

अगली वेब स्टोरी देखें.