Youtube वीडियो में 'कमेंट्स' कैसे करें बंद, ये है तरीका

December 20, 2022

Manisha | Rohit Kumar

कमेंट्स ऑफ

अगर आप किसी Youtube वीडियो पर आ रहे आपत्तिजनक कमेंट्स से परेशान हैं, तो जान लीजिए कमेंट्स को बंद करने का यह आसान तरीका।

पहला स्टेप

अगर आप यूट्यूबर हैं तो आपके फोन में Youtube creator studio ऐप होगी, जिसे आपको ओपन करना है।

दूसरा स्टेप

अब जिस भी वीडियो में आपको कमेंट्स ऑफ या ऑन करने हैं, उस को चुन लें।

तीसरा स्टेप

जैसे ही वीडियो सिलेक्ट करेंगे, तो आपको उस वीडियो के ऊपर एक 'Pen' आइकन बना दिखेंगे, उस पर क्लिक करें।

चौथा स्टेप

पेन आइकन पर क्लिक करके आपके सामने वीडियो एडिट पेज खुल जाएगा।

पांचवा स्टेप

वीडियो एडिट पेज में आपको बेसिक इंफो के साथ में मौजूद Advanced settings ऑप्शन पर क्लिक करना है।

छठा स्टेप

Advanced Setting option में आपको कमेंट्स ऑप्शन दिखेगा, यहां जाकर आप 'Allow Comments' में कमेंट्स को ऑन व ऑफ कर सकते हैं।

Thanks For Reading!

Amazon पर सबसे ज्यादा बिकते हैं ये 5 प्रीमियम स्मार्टफोन

अगली वेब स्टोरी देखें.