अगर आप किसी Youtube वीडियो पर आ रहे आपत्तिजनक कमेंट्स से परेशान हैं, तो जान लीजिए कमेंट्स को बंद करने का यह आसान तरीका।
अगर आप यूट्यूबर हैं तो आपके फोन में Youtube creator studio ऐप होगी, जिसे आपको ओपन करना है।
अब जिस भी वीडियो में आपको कमेंट्स ऑफ या ऑन करने हैं, उस को चुन लें।
जैसे ही वीडियो सिलेक्ट करेंगे, तो आपको उस वीडियो के ऊपर एक 'Pen' आइकन बना दिखेंगे, उस पर क्लिक करें।
पेन आइकन पर क्लिक करके आपके सामने वीडियो एडिट पेज खुल जाएगा।
वीडियो एडिट पेज में आपको बेसिक इंफो के साथ में मौजूद Advanced settings ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Advanced Setting option में आपको कमेंट्स ऑप्शन दिखेगा, यहां जाकर आप 'Allow Comments' में कमेंट्स को ऑन व ऑफ कर सकते हैं।