Youtube Shorts और Reels बनाने का है प्लान, तो इस्तेमाल करें ये सस्ती असेसरीज

March 24, 2023

Rohit Kumar

परफेक्स Shorts और रील्स कैसे बनाएं

Youtube Shorts और Reels पर ढेरों लाइक और व्यूज पाने की चाहते है तो उसके लिए जरूरी है कि आप एक परफेक्ट क्वालिटी की रील्स बनाएं।

यहां मिलेंगी असेसरीज

आज Youtube Shorts और Reels बनाने के काम आने वाली असेसरीज के बारे में बताने जा रहे हैं। इन्हें स्थानीय मार्केट के अलावा Amazon और Flipkart से खरीद सकते हैं।

Teleprompter और Teleprompter App

रील्स या शॉर्ट्स में कुछ बोलना का काम है तो उसके लिए टेलीप्रोम्पटर ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्ले स्टोर पर ऐसे कई ऐप मौजूद हैं।

Ring Light / LED Lights

स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो कई मोबाइल के कैमरे कम रोशनी पर दमदार क्वालिटी नहीं दे पाते हैं। ऐसे में फ्लिपकार्ट या अमेजन से LED लाइट खरीद सकते हैं।

वायरलेस माइक्रोफोन

रील्स और शॉर्ट्स में बेहतर साउंड क्वालिटी और डायलॉग क्लियर सुनाई देने चाहिए। इसके लिए स्थानीय मार्केट के अलावा अमेजन या फ्लिपकार्ट से माइक्रोफोन खरीद सकते हैं।

Gimbal Stabilizer

इस प्रोडक्ट की मदद से आप भागदौड़ वाले शॉर्ट्स और रील्स को बना सकते हैं। इसे अमेजन और फ्लिपकार्ट से करीब 10 हजार रुपये में खरीद सकते हैं।

वीडियो एडिटिंग पर भी दें ध्यान

इंटरनेट पर वीडियो एडिटिंग को लेकर ढेरों ऐप्स मिल जाएंगे। लेकिन पेड वर्जन लेने के लिए कुछ प्रो फीचर्स मिल जाते हैं, जो वीडियो में बेहतर क्वालिटी देते हैं।

Thanks For Reading!

तीन कैमरे और दमदार प्रोसेसर के साथ आ रहा POCO का जबरदस्त स्मार्टफोन!

अगली वेब स्टोरी देखें.