दूसरे फोन में लॉग इन है आपका इंस्टाग्राम अकाउंट? ऐसे करें लॉग आउट

October 04, 2022

Mona Dixit | Rohit Kumar

पहला स्टेप

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Instagram ऐप ओपन करें। फिर राइट साइड में सबसे नीचे दिए गए प्रोफाइल आइकन पर क्लिक कर दें।

दूसरा स्टेप

अब सबसे ऊपर आ रहे हैमबर्ग आइकन पर क्लिक करें। यहां कई ऑप्शन मिलेंगे। उसमें से Settings पर क्लिक कर दें।

तीसरा स्टेप

फिर Security के ऑप्शन को सिलेक्ट कर दें। अब Login Activity पर क्लिक करें।

चौथा स्टेप

यहां उन सभी डिवाइस की लिस्ट खुलकर आ जाएगी, जिस-जिस पर आपके अकाउंट से लॉगिन है।

पांचवां स्टेप

आपको जिस डिवाइस से लॉग आउट करना है, उसके सामने आ रही तीन डॉट पर क्लिक कर दें।

छठा स्टेप

अब यहां नीचे आ रहे Logout बटन पर क्लिक करके लॉग आउट कर दें।

सातवांं स्टेप

इस तरह आप यह भी जान पाएंगे कि किस डिवाइस से आपका इंस्टाग्राम अकाउंट लॉग इन है और उसे लॉग आउट भी कर पाएंगे।

Thanks For Reading!

Motorola G72 भारत में लॉन्च, जानें टॉप फीचर्स

अगली वेब स्टोरी देखें.