आपका आधार कार्ड PAN Card से लिंक है या नहींं? इस तरह लगाएं पता

March 20, 2023

Mona Dixit

पहला स्टेप

इसके लिए incometax e-filling पोर्टल पर जाएं। होम पेज पर दिए गए होम बटन पर क्लिक करें।

दूसरा स्टेप

इसके बाद लेफ्ट साइड में Quick Links सेक्शन में आ रहे Link Aadhaar Status पर क्लिक कर दें।

तीसरा स्टेप

यहां आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड का ऑप्शन मिलेगा। दोनों में पैन और आधार नंबर डालें।

चौथा स्टेप

फिर राइट साइड में आ रहे View Link aadhaar Status पर क्लिक कर दें।

पांचवां स्टेप

अब स्टेटस आपके सामने आ जाएगा। अगर दोनों कार्ड लिंक नहीं हैं तो होम पेज पर जाकर Link Aadhaar Card ऑप्शन पर क्लिक करें।

छठा स्टेप

अब मांगी जा रही जानकारी देकर दोनों कार्ड लिंक कर लें।

जानकारी

Sebi के अनुसार, यदि पैन और आधार कार्ड लिंक नहीं होंगे तो वे NSE या BSE में कोई लेनदेन शुरू नहीं कर पाएंगे। साथ ही, आयकर विभाग (I-T Dept) 31 मार्च, 2023 के बाद करदाता के दो कार्ड लिंक नहीं होने पर आईटी रिटर्न भी नहीं भर पाएंगे।

Thanks For Reading!

6000mAh बैटरी के साथ आ रहा Samsung का धांसू फोन, कीमत 15000 से कम!

अगली वेब स्टोरी देखें.