अपने स्मार्टफोन की गेमिंग परफॉर्मेंस में ऐसे करें सुधार, जानें टिप्स

August 10, 2023

Mona Dixit

स्क्रीन का रिफ्रेश रेट बढ़ाएं

कई फोन्स में 165Hz तक रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस पाने के लिए गेम खेलते समय रिफ्रेश रेट हाई सेट करें।

गेमिंग मोड में DND करें इनेबल

कई स्मार्टफोन में गेमिंग मोड मिलता है। गेम खेलते समय गेमिंग मोड में DND फीचर को इनेबल जरूर कर लें।

वाई-फाई करें ऑन

मोबाइल डेटा की जगह वाई-फाई ऑन करके गेम खेलें। अच्छे इंटरनेट के साथ गेम खेलने का एक्सपीरियंस दोगुना हो जाता है।

पावर सेवर मोड पर न खेलें गेम

पावर सेवर मोड पर कभी भी गेम न खेलें। हाई ग्राफिक्स और रिफ्रेश रेट एक्पीरियंस करने के लिए हमेशा डिवाइस पर स्टेंडर्ड या हाई परफ्रॉमेंस मोड का यूज करें।

Dolby Atmos

कई स्मार्टफोन Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आते हैं। गेम खेतले समय बेहतरनी साउंड एक्सपीरियंस पाने के लिए Dolby Atmos इनेबल करना न भूलें।

गेमिंग एक्सेसरीज का करें यूज

आजकल कई गेमिंग एक्सेसरीज जैसे डिटैचेबल शोल्डर ट्रिगर्स और गेमिंग फिंगर स्लीव्स आती हैं, जो फोन में कनेक्ट होकर बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस दे सकते हैं।

डेवलपर ऑप्शन के करें इनेबल

बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए डेवलपर मोड इनेबल कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि इसमें कई कमियां होती हैं, जो आपके फोन के व्यवहार को बहुत प्रभावित कर सकती हैं।

4x MSAA को करें डिसेबल

4x MSAA गेमिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाता है। हालांकि, एंट्री-लेवल और मिड-रेंज फोन पर बिल्कुल उल्टा काम करता है। इस कारण ऐसे फोन पर इसे डिसेबल करने से फ्रेम ड्रॉप को रोका जा सकेगा।

बैकग्राउंड प्रोसेस को करें लिमिटेड

बैकग्राउंड प्रोसेस को केवल एक तक सीमित करने से सीपीयू और जीपीयू की सभी कंप्यूटिंग क्षमता सिर्फ एक ऐप/गेम के लिए काम करती है। इससे आपको अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है।

फोन से बेकार फाइल को करें डिलीट

फोन के स्टोरेज को साफ और खाली रखें। साथ ही गेम खेलते समय बैंकग्राउंड में कम ऐप्स ओपन करें। इससे फोन फास्ट काम करेगा और गेम खेलने में दिक्कत नहीं आएगी।

Thanks For Reading!

Fire-Boltt ने महिलाओं के लिए लॉन्च किया स्टाइलिश Emerald स्मार्टवॉच

अगली वेब स्टोरी देखें.