ट्विटर पर झटपट बढ़ जाएंगे फॉलोअर, कंपनी ने बताई टिप्स

June 13, 2023

Mona Dixit

अच्छा कंटेंट शेयर करें

हमेशा ट्विटर यूजर को उपयोगी और अच्छा कंटेंट शेयर करना चाहिए, जो लोगों के काम का हो।

विजुअल कंटेंट पोस्ट करें

फॉलोअर्स बढ़ाने में बिजुअल कंटेंट भी काफी काम आता है। कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा विजुअल कंटेंट जैसे फोटो और वीडियो शेयर करें।

लगातार ट्वीट करते रहें

ट्विटर पर एक्टिव रहना का मतलब सिर्फ रीट्वीट करना या कमेंट करनी नहीं होता है। फॉलोअर्स को तेजी से बढ़ाने के लिए लगातार अपने अकाउंट से ट्वीट करते रहें।

मौजूदा ग्राहकों को दें जानकारी

मौजूदा ग्राहकों को उनके ईमेल का यूज करके ढूंढा जा सकता है, जो पहले से ही ट्विटर पर हैं। इसके लिए अपने मौजूदा ईमेल कॉन्टैक्ट अपलोड करें और अपने ग्राहकों को ट्विटर पर फॉलो करके उन्हें बताएं कि आप बातचीत के लिए तैयार हैं।

दूसरों के साथ बात करें

दूसरों के साथ बात करें ट्वीट करने के अलावा दूसरों से इंटरेक्ट करना बहुत जरूरी है। अपने ट्वीट पर आए कमेंट का रिप्लाई करें।

अपने यूजरनेम को प्रमोट करें

जल्द फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अपने @ वाले यूजरनेम को जहां हो सके वहां प्रमोट करें। अपनी वेबसाइट पर फॉलो बटन जोड़ें।

फॉलोअर्स कैपेंन चलाएं

फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आप फॉलोअर्स कैपेंन चला सकते हैं। इससे आप अपनी टार्गेट ऑडियंस के लिए अपने अकाउंट को प्रमोट कर पाएंगे।

Twitter अपडेट

अब ट्विटर पर आप DM ग्रुप में 100 तक लोगों को जोड़ सकते हैं। कंपनी ने आज ही इसकी घोषणा की है।

नए फीचर्स पर हो रहा काम

कंपनी कई नई सुविधाएं लाने पर काम कर रही है। नए अपडेट के बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर DM फीचर को सीमित कर दिया जाएगा।

ट्विटर के नए CEO

कुछ समय पहले ही ट्विटर की नई CEO के तौर पर Linda Yaccarino के कार्य संभाला है।

Thanks For Reading!

रहें तैयार- आ रहा 100W फास्ट चार्जिंग वाला Realme GT Neo 5 Pro

अगली वेब स्टोरी देखें.