यदि आप भी वाई-फाई की स्लो स्पीड से परेशान हो गए हैं, तो हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आप वाई-फाई की स्पीड को बढ़ा सकेंगे।
वाई-फाई के सिग्नल कई बार दीवारों या फिर कॉर्डलेस फोन जैसे डिवाइस से निकलने वाली तरंगों से ब्लॉक हो जाते हैं, ऐसे में राउंटर के घर के बीचोबीच रखें।
आप स्लो वाई-फाई स्पीड को बढ़ाना चाहते हैं, तो हमेशा ध्यान रखें कि आप राउटर के सामने कुछ भी न रखें। इससे वाई-फाई सिग्नल ब्लॉक हो जाते हैं और स्पीड स्लो हो जाती है।
आप वाई-फाई की स्पीड बढ़ाने के लिए एंटीना को इधर-उधर या फिर झुकाने की बजाय सीधा करके रखें। ऐसा करने से वाई-फाई स्पीड बढ़ जाएगी।
अगर आपका वाई-फाई राउटर स्लो हो गया है, तो उसे बंद करके दोबारा ऑन करें। ऐसा करने से कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी और राउटर पहले की तरह काम करने लगेगा।
कई बार केबल की वजह से वाई-फाई की स्पीड कम हो जाती है। इसलिए केबल जरूर चेक करें। अगर केबल लूज है, तो उसे सही तरीके से लगा दें। इससे वाई-फाई राउटर की स्पीड बढ़ जाएगी।
जितने ज्यादा लोग वाई-फाई जुड़ें होंगे, उतनी ही वाई-फाई की स्पीड कम होगी। ऐसे में आप कोशिश करें कि कम से कम पासवर्ड शेयर करें।
वाई-फाई की स्पीड बढ़ाने के लिए उसके फर्मवेयर को समय-समय पर अपेडट करें।
आउडेटेड राउटर की स्पीड समय के साथ कम हो जाती है। अगर आप भी पिछले कई वर्षों से एक ही राउटर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसे बदलकर नई तकनीक पर काम करने वाला राउटर खरीदें।
अगर ऊपर बताए गए टिप्स से भी वाई-फाई की स्पीड नहीं बढ़ रही है, तो मुमकिन है कि राउटर में तकनीकी खराबी आ सकती है। ऐसे में आप कस्टमर केयर से कॉन्टैक्ट करें।