सबसे पहले अपनी ट्विटर प्रोफाइल ओपन करें।
इसके बाद अपने उस ट्वीट पर क्लिक करें, जिसे आपको हाइलाइट्स में बदलना है।
अब आपको उस ट्वीट के टॉप पर तीन डॉट्स नजर आएंगे। इन डॉट्स पर क्लिक करें।
इन डॉट्स पर क्लिक करके आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे।
इनमें से एक ऑप्शन Highlights Tweets का होगा।
Highlighted Tweets पर क्लिक करके आप अपने ट्वीट को अपनी प्रोफाइल के टॉप पर देख सकेंगे।
ट्विटर का यह फीचर Instagram Highlights की तरह ही है।
Instagram Highlights में फेवरेट पोस्ट को प्रोफाइल के टॉप पर करते हैं सेट