Twitter पर फेवरेट ट्वीट कैसे करें हाइलाइट? ये है तरीका

June 19, 2023

Manisha

पहला स्टेप

सबसे पहले अपनी ट्विटर प्रोफाइल ओपन करें।

दूसरा स्टेप

इसके बाद अपने उस ट्वीट पर क्लिक करें, जिसे आपको हाइलाइट्स में बदलना है।

तीसरा स्टेप

अब आपको उस ट्वीट के टॉप पर तीन डॉट्स नजर आएंगे। इन डॉट्स पर क्लिक करें।

चौथा स्टेप

इन डॉट्स पर क्लिक करके आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे।

पांचवा स्टेप

इनमें से एक ऑप्शन Highlights Tweets का होगा।

सातवां स्टेप

Highlighted Tweets पर क्लिक करके आप अपने ट्वीट को अपनी प्रोफाइल के टॉप पर देख सकेंगे।

Instagram

ट्विटर का यह फीचर Instagram Highlights की तरह ही है।

Instagram फीचर

Instagram Highlights में फेवरेट पोस्ट को प्रोफाइल के टॉप पर करते हैं सेट

Whatsapp (90)

twitter (16)

Thanks For Reading!

वेबकैम नहीं कर रहा काम, ठीक करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

अगली वेब स्टोरी देखें.