Snapchat में इंस्टाग्राम की तरह 24 घंटे तक स्टोरी लगने की सुविधा मिलती है। इन्हें कुछ कॉन्टैक्ट से छिपाया जा सकता है।
इसके लिए स्मार्टफोन में Snapchat ओपन करें। Bitmoji पर क्लिक करके किसी भी यूजर्स की प्रोफाइल पर जाएं।
अब तीन डॉट आइकन पर क्लिक कर दें। यह स्क्रीन के राइट साइड में मिलेगा।
प्राइवेसी सेटिंग ऑप्शन को सिलेक्ट करें। इसके बाद My Story के टॉगल को ऑफ कर दें।
फिर Done के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब वह प्रोफाइल आपकी स्टोरी नहीं देख पाएगा।
एक साथ कई लोग सिलेक्ट करने के लिए अपने प्रोफाइल पर जाएं। फिर My Story टैब में तीन डॉट आइकन पर क्लिक करें।
स्टोरी सेटिंग सिलेक्ट करें। अब आप who can view My Story से सिलेक्ट कर पाएंगे कि कौन स्टोरी देख सकता है और कौन नहीं।
अब उन कॉन्टैक्ट को सिलेक्ट करें, जिन्हें अपनी स्टोरी नहीं दिखानी चाहते हैं और फिर Done पर क्लिक कर दें।