अपने एंड्रॉइड फोन में यूं लें iPhone 14 Pro के Dynamic Island फीचर का मजा

September 27, 2022

Manisha | Rohit Kumar

iPhone 14 Pro मॉडल्स में आया Dynamic Island फीचर

iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के साथ Apple ने अपना स्पेशल Dynamic Island फीचर पेश किया है।

एंड्रॉइड फोन में लें Dynamic Island का मजा

Dynamic Island फीचर सिर्फ Apple के iPhone तक ही सीमित नहीं है। इस फीचर का मजा आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में भी ले सकते हैं।

Google Play Store से ऐप करें डाउनलोड

एंड्रॉइड फोन में Dynamic Island का मजा लेने के लिए आपको Google Play Store से DynamicSpot ऐप डाउनलोड करनी होगी।

परमिशन दें

ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको अगली विंडो पर नजर आ रही सभी जरूरी परमिशन को एक्सेप्ट करना होगा।

इन ऑप्शन में दें परमिशन

यहां आपको Select Apps, Notification Access और Draw on screen ऑप्शन दिखेंगे।

ये है जरूरी परमिशन

सिलेक्ट ऐप्स में आपको ऐप्स को परमिशन देनी होगी। Notification एक्सेस में जाकर DynamicSpot टॉगल ऑन करना होगा।

मिलेगा Dynamic Island फीचर

Popup सेटिंग्स में जाकर डायमेंशन में जाना होगा, जिसमें आप अपने डायनिक आइलैंड को रीसाइज कर सकते हैं। इसके बाद आपको स्क्रीन के टॉप पर यह स्पेशल डायनमिक आईलैंड दिखने लगेगा।

Thanks For Reading!

Netflix और Disney+ Hotstar के सब्सक्रिप्शन प्लान

अगली वेब स्टोरी देखें.