स्मार्टफोन के पानी में गिरते ही सबसे पहले पानी स्पीकर ग्रिल्स में चले जाता है।
स्पीकर ग्रिल में पानी जाते ही स्पीकर काम करना बंद कर देता है।
पानी में गिरने के बाद स्मार्टफोन के स्पीकर से आवाज आना बंद हो जाती है।
स्पीकर खराब होने की स्थित मे एक आसान ट्रिक के जरिए आप स्पीकर को तुरंत ठीक कर सकते हैं।
इसके लिए आपको बस अपने स्मार्टफोन में Fix My Speaker वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद इस साइट के ओपन होते ही आपको फिक्स बटन पर टैप करना होगा।
इस बटन पर क्लिक करते ही फोन के स्पीकर से एक खासतौर की ट्यून निकलेगी, जो कि स्पीकर में फंसा पानी बाहर निकाल देगा।