बिना इंटरनेट कैसे देखें Netflix शो, ये है तरीका

June 05, 2023

Manisha

पहला स्टेप

सबसे पहले अपने Netflix ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर लें।

दूसरा स्टेप

अब Netflix अपने स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप में ओपन करें।

तीसरा स्टेप

अब राइट कॉर्नर पर दिख रहे मैन्यू बार पर जाएं।

चौथा स्टेप

मैन्यू बार में आपको सबसे ऊपर Search का ऑप्शन दिखेगा।

पांचवा स्टेप

इस ऑप्शन की मदद से आप वो वेब सीरीज या फिर फिल्म सर्च करें जिसे आप ऑफलाइन देखने के लिए डाउनलोड करना चाहते हैं।

छठा स्टेप

अब आपको उस शो के डिस्क्रिप्शन के बाद 'डाउनलोड' का ऑप्शन दिखेगा।

सातवां स्टेप

डाउनलोड आइकन पर क्लिक करके उस शो या फिर को पूरा डाउनलोड होने दें।

आठवां स्टेप

पूरा 100 प्रतिशत डाउनलोड होने के बाद इसे आप कभी भी देख सकते हैं।

नौवा स्टेप

अब जब भी आप बिना नेटवर्क वाले क्षेत्र में हों, तो बिना टेंशन के नेटफ्लिक्स पर डाउनलोड किए शो को आप बिना इंटरनेट के देख पाएंगे।

दसवां स्टेप

डाउनलोड शो बिना इंटरनेट के भी देखने के लिए होंगे उपलब्ध।

Thanks For Reading!

स्मार्ट टीवी खरीदते समय इन बातों का रखें खास ध्यान

अगली वेब स्टोरी देखें.