सबसे पहले अपने Netflix ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर लें।
अब Netflix अपने स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप में ओपन करें।
अब राइट कॉर्नर पर दिख रहे मैन्यू बार पर जाएं।
मैन्यू बार में आपको सबसे ऊपर Search का ऑप्शन दिखेगा।
इस ऑप्शन की मदद से आप वो वेब सीरीज या फिर फिल्म सर्च करें जिसे आप ऑफलाइन देखने के लिए डाउनलोड करना चाहते हैं।
अब आपको उस शो के डिस्क्रिप्शन के बाद 'डाउनलोड' का ऑप्शन दिखेगा।
डाउनलोड आइकन पर क्लिक करके उस शो या फिर को पूरा डाउनलोड होने दें।
पूरा 100 प्रतिशत डाउनलोड होने के बाद इसे आप कभी भी देख सकते हैं।
अब जब भी आप बिना नेटवर्क वाले क्षेत्र में हों, तो बिना टेंशन के नेटफ्लिक्स पर डाउनलोड किए शो को आप बिना इंटरनेट के देख पाएंगे।
डाउनलोड शो बिना इंटरनेट के भी देखने के लिए होंगे उपलब्ध।