सबसे पहले अपने Netflix को अपने टीवी, लैपटॉप या फिर स्मार्टफोन में ओपन करें।
इसके बाद Netflix होम पेज ओपन करना होगा।
अब आपको Netflix पर जाकर अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा।
प्रोफाइल में आपको Account ऑप्शन को चुनना है।
यहां स्क्रोल-डाउन करके Profile और Parental Controls सेक्शन में से प्रोफाइल पर क्लिक करना है।
अब यहां स्क्रोल-डाउन करके आपको View ऑप्शन में Viewing Activity सेक्शन दिखेगा।
यहां से आप उन सभी कॉन्टेंट को डिलीट कर सकते हैं, जो आप अपनी Netflix Watch History में सेव नहीं रखना चाहते।