UAN नंबर क्रिएट करने के लिए EPFO की वेबसाइट पर जाएं। स्क्रोल डाउन करके नीचे आएं और Services सेक्शन में Member UAN/Online Services (OCS/OTCP) पर क्लिक करें।
अब स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएं और राइट साइड में दिए गए Important Links सेक्शन में जाएं।
फिर आपको कई ऑप्शन मिलेंगे। उनमें से Active UAN लिंक पर क्लिक कर दें।
फिर Member ID ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद सभी विवरण जैसे मेंबर आईडी, आधार, नाम, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर डालकर Get Authorization Pin पर क्लिक कर दें।
फिर सभी डिटेल जांचे और Agree चेकबॉक्स पर क्लिक करें। इसके बाद OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें।
फिर Validate OTP और Activate UAN सिलेक्ट कर लें। इस तरह आप आसानी से अपना UAN एक्टिव या क्रिएट कर सकते हैं।
EPFO वेबसाइट के अलावा UMANG ऐप से भी PF बेलेंस आदि की जांच कर सकते हैं।