कैसे बनाएं खुद का Instagram Broadcast Channel? जानें तरीका

July 06, 2023

Manisha

पहला स्टेप

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Instagram ओपन करें।

दूसरा स्टेप

अब इंस्टाग्राम के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर दिख रहे मैसेंजर आइकन पर क्लिक करें।

तीसरा स्टेप

मैसेंजर पर जाकर अब एक बार फिर टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर मौजूद 'Edit' आइकन पर क्लिक करें।

चौथा स्टेप

यहां आपको Create Broadcast Channel का ऑप्शन मिलेगा।

पांचवा स्टेप

इस ऑप्शन पर क्लिक करें।

छठा स्टेप

इसके बाद चैनल का नाम लिखें।

सातवां स्टेप

अब अपने चैनल के लिए ऑडियंस सिलेक्ट करें।

आठवां स्टेप

इसके बाद यह चुने कि आप अपनी प्रोफाइल पर चैनल शो करना चाहते हैं या नहीं।

नौवा स्टेप

अब स्क्रीन पर नीचे आ रहे Create Broadcast Channel पर क्लिक कर दें।

दसवां स्टेप

अब आपका इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल बनकर तैयार हो गया है।

Thanks For Reading!

आ गया 24GB RAM वाला धांसू फोन, देखें First Look

अगली वेब स्टोरी देखें.