Gmail Storage को कैसे क्लीन करें? ये हैं प्रोसेस

April 04, 2023

Rohit Kumar

जरूरी मेल न मिलना

इसमें नए ईमेल का रिसीव न होना, जरूरी ईमेल का बाउंस होना है। इसके लिए जरूरी है कि स्टोरेज को नियमित रूप से खाली करते रहें। ऐसे खाली करें स्टोरेज।

ईमेल करें डिलीट

Gmail स्टोरेज के लिए Google Drive का ही इस्तेमाल करता है। पहले अपने जीमेल अकाउंट में मौजूद गैर जरूरी ईमेल को डिलीट कर दें।

Googe Drive करें इस्तेमाल

Goole Drive को कंप्यूटर या फोन में लॉगइन करें। इसके बाद लेफ्ट साइड में मौजूद कैटेगरी में My Drive पर क्लिक करें।

गैर जरूरी फाइल डिलीट करें

गूगल ड्राइव में मौजूद गैर जरूरी फाइल्स को डिलीट कर दें। ईमेल पर आने वाले फोटो और अन्य मीडिया फाइल्स ड्राइव में सेव हो जाती है।

ज्यादा स्टोरेज वाली फाइल ऐसे करें चेक

गूगल ड्राइव में लेफ्ट साइड पर मौजूद ऑप्शन में स्टोरेज वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद सबसे ज्यादा स्टोरेज वाला ऑप्शन ऊपर नजर आएगा। ऐसे फाइल्स डिलीट करने में आसानी होगी।

फाइल डिलीट करने में रखें ध्यान

गूगल ड्राइव से किसी भी फाइल या जीमेल से ईमेल डिलीट करने में सावधानी बरतें।

ज्यादा स्टोरेज के लिए देने होंगे रुपये

Google ज्यादा स्टोरेज बढ़ाने के बदले एक रकम मांगता है, जो प्रति महीना देनी होती है। यह रकम 130 रुपये है।

Thanks For Reading!

2000 से कम कीमत वाली धांसू स्मार्टवॉच, कॉलिंग समेत मिलते हैं ये धाकड़ फीचर

अगली वेब स्टोरी देखें.