इसमें नए ईमेल का रिसीव न होना, जरूरी ईमेल का बाउंस होना है। इसके लिए जरूरी है कि स्टोरेज को नियमित रूप से खाली करते रहें। ऐसे खाली करें स्टोरेज।
Gmail स्टोरेज के लिए Google Drive का ही इस्तेमाल करता है। पहले अपने जीमेल अकाउंट में मौजूद गैर जरूरी ईमेल को डिलीट कर दें।
Goole Drive को कंप्यूटर या फोन में लॉगइन करें। इसके बाद लेफ्ट साइड में मौजूद कैटेगरी में My Drive पर क्लिक करें।
गूगल ड्राइव में मौजूद गैर जरूरी फाइल्स को डिलीट कर दें। ईमेल पर आने वाले फोटो और अन्य मीडिया फाइल्स ड्राइव में सेव हो जाती है।
गूगल ड्राइव में लेफ्ट साइड पर मौजूद ऑप्शन में स्टोरेज वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद सबसे ज्यादा स्टोरेज वाला ऑप्शन ऊपर नजर आएगा। ऐसे फाइल्स डिलीट करने में आसानी होगी।
गूगल ड्राइव से किसी भी फाइल या जीमेल से ईमेल डिलीट करने में सावधानी बरतें।
Google ज्यादा स्टोरेज बढ़ाने के बदले एक रकम मांगता है, जो प्रति महीना देनी होती है। यह रकम 130 रुपये है।