कहीं आपका स्मार्टफोन भी तो नहीं 'नकली'? ऐसें करें चेक

March 26, 2023

Manisha

फोन असली है या नकली?

क्या आपने कभी सोचा है सस्ते के चक्कर में आप जो मार्केट से स्मार्टफोन खरीद कर लाएं हैं, वो असली है भी या नहीं।

सस्ते में बिकते हैं नकली फोन

मार्केट व ऑनलाइन-प्लेस से कई बार सेल में सस्ते के चक्कर में ग्राहकों को नकली स्मार्टफोन बेच दिया जाता है।

जांच जरूर करें

अगर आपने भी अपना नया स्मार्टफोन मौजूदा कीमत से काफी सस्ते में खरीदा है, तो यह असली है या नही इसकी जांच जरूर करें।

SMS सर्विस

फोन असली है या नकली इसकी जांच के लिए आप एक SMS के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।

14422 नंबर पर भेजे मैसेज

इसके लिए आपको 14422 नंबर पर मैसेज भेजना होगा। इसके बाद आपको अपने फोन से जुड़ी सारी डिटेल्स मिल जाएंगी।

मैसेज में लिखें ये सब

मैसेज में आपको KYM लिखकर स्पेस देना होगा और फिर अपना 15 अंकों का IMEI नंबर लिखकर सेंड करना होगा।

IMEI यूं लगाएं पता

IMEI नंबर पता लगाने के लिए आपको *#06# डायल करना होगा। नंबर डायल करने के बाद IMEI नंबर आपके डिस्प्ले पर शो होने लगेगा।

Thanks For Reading!

IPhone 15 के साथ अब Apple के इस प्रोडक्ट में भी मिल सकता है Type C Port

अगली वेब स्टोरी देखें.