आपका WhatsApp हैक तो नहीं हो गया? ऐसे कर सकते हैं चेक

June 16, 2023

Manisha

पहला स्टेप

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप ओपन करें।

दूसरा स्टेप

अब आपको टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर दिख रहे 3 डॉटस पर क्लिक करना होगा।

तीसरा स्टेप

इसके बाद आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको यहां Linked device के ऑप्शन को चुनना होगा।

चौथा स्टेप

लिंक डिवाइस के सेक्शन में आपको वह सभी डिवाइस के नाम दिखेंगे, जिनसे आपका व्हाट्सऐप लिंक है।

पांचवा स्टेप

यदि यहां किसी ऐसे डिवाइस का नाम शो हो रहा है, जिसे आप नहीं जानते।

छठा स्टेप

तो इसका मलतब यह है कि आपका व्हाट्सऐप हैक हो गया है।

सातवां स्टेप

ऐसे में आप लिंक डिवाइस में मौजूद Unknown डिवाइस से तुरंत लॉग-आउट कर दें।

आठवां स्टेप

अपना व्हाट्सऐप अकाउंट सेफ रखने के लिए ऐप में मौजूद Two-step verification ऑप्शन ऑन कर दें।

नौवा स्टेप

Two-step verification ऑन करने के बाद जब भी आपका अकाउंट कहीं लॉग-इन होगा, तो पहले 6 डिजीट वाला कोड आपके फोन नंबर पर आएगा।

दसवां स्टेप

कभी भी इस कोड की जानकारी किसी दूसरे शख्स को न दें।

Thanks For Reading!

लैपटॉप हो गया है स्लो? ऐसे बढ़ाएं परफॉर्मेंस

अगली वेब स्टोरी देखें.