सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप ओपन करें।
अब आपको टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर दिख रहे 3 डॉटस पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको यहां Linked device के ऑप्शन को चुनना होगा।
लिंक डिवाइस के सेक्शन में आपको वह सभी डिवाइस के नाम दिखेंगे, जिनसे आपका व्हाट्सऐप लिंक है।
यदि यहां किसी ऐसे डिवाइस का नाम शो हो रहा है, जिसे आप नहीं जानते।
तो इसका मलतब यह है कि आपका व्हाट्सऐप हैक हो गया है।
ऐसे में आप लिंक डिवाइस में मौजूद Unknown डिवाइस से तुरंत लॉग-आउट कर दें।
अपना व्हाट्सऐप अकाउंट सेफ रखने के लिए ऐप में मौजूद Two-step verification ऑप्शन ऑन कर दें।
Two-step verification ऑन करने के बाद जब भी आपका अकाउंट कहीं लॉग-इन होगा, तो पहले 6 डिजीट वाला कोड आपके फोन नंबर पर आएगा।
कभी भी इस कोड की जानकारी किसी दूसरे शख्स को न दें।