Gmail का पासवर्ड बदलना है बहुत आसान, जानें तरीका

December 28, 2022

Mona Dixit | Rohit Kumar

पहला स्टेप

Gmail या गूगल अकाउंट का पासवर्ड बदलने के लिए https://myaccount.google.com/ पर जाकर लॉग इन करें।

दूसरा स्टेप

ऐसा करते ही स्क्रीन पर लेफ्ट साइड में आ रहे Security ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

तीसरा स्टेप

इसके बाद स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएं। यहां Signing in to Google का सेक्शन मिलेगा।

चैथा स्टेप

इसमें Password पर क्लिक करें। यहां पर आपको यह भी दिखाई देगा कि आपने कब अपना पासवर्ड बदला था।

पांचवां स्टेप

इस पर क्लिक करते ही आपसे पासवर्ड मांगा जाएगा। पासवर्ड डालकर Next ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

छठा स्टेप

फिर New Password बॉक्स में नया पासवर्ड डालें। पासवर्ड कन्फर्म करने के लिए एक बार फिर पासवर्ड दर्ज करें और Change Password पर क्लिक कर दें।

आखिरी स्टेप

अब आपसे सामने बाकी सभी डिवाइस पर लॉग आउट या लॉग इन बने रहने का ऑप्शन आएगा। आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी सिलेक्ट कर सकते हैं।

Thanks For Reading!

WhatsApp से ऐसे बुक करें Uber Ride, जानें तरीका स्टेप-बाय-स्टेप

अगली वेब स्टोरी देखें.