सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की टॉप-स्क्रीन को स्वाइप-डाउन करें।
यहां आपको क्विक सेटिंग्स पैनल में 'Cast' का ऑप्शन नजर आएगा।
अगर आपको स्क्रीन स्वाइप-डाउन करके कास्ट का ऑप्शन नजर नहीं आया है, तो आप एडिट बटन में जाकर स्क्रीन कास्ट टॉगल दिखेगा।
स्क्रीन कास्ट टॉगल ऑन करने के बाद आपको अपने स्मार्ट टीवी का नाम स्क्रीन दिख दिखाई देने लगेगा।
अब अपने टीवी के नाम के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपका मोबाइल फोन टीवी स्क्रीन पर कास्ट होने लगेगा।
इसके बाद आप अपने फोन का इस्तेमाल आसानी से टीवी स्क्रीन पर कर सकेंगे।
Android स्क्रीन मिररिंग का ऑप्शन Android 5.0 व उससे ऊपर के वर्जन पर उपलब्ध होता है।
अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन मिररिंग बंद करने के लिए आपको Stop mirroring का ऑप्शन मिलेगा।
Stop mirroring ऑप्शन पर क्लिक करके आप मोबाइल की कास्टिंग टीवी में बंद कर सकते हैं।