फोन को टीवी पर कैसे करें कास्ट? ये है तरीका

June 09, 2023

Manisha

पहला स्टेप-

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की टॉप-स्क्रीन को स्वाइप-डाउन करें।

दूसरा स्टेप-

यहां आपको क्विक सेटिंग्स पैनल में 'Cast' का ऑप्शन नजर आएगा।

तीसरा स्टेप-

अगर आपको स्क्रीन स्वाइप-डाउन करके कास्ट का ऑप्शन नजर नहीं आया है, तो आप एडिट बटन में जाकर स्क्रीन कास्ट टॉगल दिखेगा।

चौथा स्टेप-

स्क्रीन कास्ट टॉगल ऑन करने के बाद आपको अपने स्मार्ट टीवी का नाम स्क्रीन दिख दिखाई देने लगेगा।

पांचवा स्टेप-

अब अपने टीवी के नाम के ऑप्शन पर क्लिक करें।

छठा स्टेप

इसके बाद आपका मोबाइल फोन टीवी स्क्रीन पर कास्ट होने लगेगा।

सातवां स्टेप-

इसके बाद आप अपने फोन का इस्तेमाल आसानी से टीवी स्क्रीन पर कर सकेंगे।

Android 5.0 से ऊपर के वर्जन

Android स्क्रीन मिररिंग का ऑप्शन Android 5.0 व उससे ऊपर के वर्जन पर उपलब्ध होता है।

मिररिंग कैसे करें ऑफ

अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन मिररिंग बंद करने के लिए आपको Stop mirroring का ऑप्शन मिलेगा।

फोन की कास्टिंग टीवी पर होगी बंद

Stop mirroring ऑप्शन पर क्लिक करके आप मोबाइल की कास्टिंग टीवी में बंद कर सकते हैं।

Thanks For Reading!

Google Pay से पेमेंट करते समय नहीं होगा फ्रॉड, ध्यान रखें ये बातें

अगली वेब स्टोरी देखें.