ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर लॉग-इन करें।
इसके बाद बुक योर टिकट सेक्शन में से जिस ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं उन्हें चुनकर यात्रा करने के स्टेशन में From और To को सेलेक्ट करें।
अगला काम आपको यात्रा की तारीख और टिकट का क्लास चुनना है। आपको जिस क्लास का टिकट चुनना है उसकी उपलब्धता चेक कर लें।
इसके बाद आप यात्री डिटेल सेक्शन में जाएं और जो भी यात्रा करना चाहते हैं उनका नाम, उम्र, बर्थ की पसंद आदि की डिटेल चुन लें।
अब आप नीचे दिए गए कॉन्टैक्ट डिटेल में यात्री का मोबाइल नंबर, इंश्योरेंस आदि की जानकारियां भरें और अगले पेज पर जाएं।
फिर पेमेंट सेक्शन में जाएं और डेबिट, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI, वॉलेट आदि में से पेमेंट ऑप्शन का चुनाव करें और टिकट बुक करें।
ट्रेन की टिकट बुक होने के बाद चेक करें की आपके द्वारा भरी हुई जानकारी सही है या नहीं। फिर आप यात्रा की टिकट को सेव कर लें या फिर प्रिंट आउट ले लें।