WhatsApp पर राइड बुक करने के लिए आपको सबसे पहले Uber के बिजनेस अकाउंट नंबर +91 7292000002 अपने फोन में सेव करना होगा।
इसके बाद Hi का मैसेज इस व्हाट्सऐप नंबर पर सेंड करें।
इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप किस भाषा में कैब बुक कराना चाहते हैं।
इसके बाद आपसे आपका पिकअप व ड्रॉप एड्रेस पूछा जाएगा।
पिकअप के लिए आप लाइव लोकेशन भेज सकते हैं, जबक ड्रॉप के लिए आपको लोकेशन टाइप करके भेजनी होगी।
सभी जानकारी देने के बाद आपको अपनी राइड कंफर्म करनी होगी।
WhatsApp पर उबर कैब बुक करने वाली यह सर्विस दिल्ली-एनसीआर और लखनऊ में उपलब्ध है।