बच्चे देखते हैं Youtube वीडियो, तो ऐसे बंद करें Adult कॉन्टेंट

October 02, 2022

Manisha | Rohit Kumar

Youtube कॉन्टेंट

Youtube सबसे बड़े वीडियो शेयरिंग और होस्टिंग प्लेटफॉर्म में से एक है। यूट्यूब पर आपको तमाम तरह की वीडियो देखने को मिल जाती है।

बच्चों के बीच भी बढ़ रहा है यूट्यूब का क्रेज

कविताएं, कार्टून, कहानियां व एजुकेशनल वीडियो के साथ-साथ कई बार सजेशन सेक्शन में आपत्तिजनक व संवेदनशील कॉन्टेंट शो हो जाता है, जिस पर एक क्लिक करते ही बच्चे यह वीडियो आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।

पैरेंटल कंट्रोल फीचर

Youtube पर पैरेंटल कंट्रोल फीचर ऑन करके आप इस तरह का कॉन्टेंट यूट्ययूब पर बंद कर सकते हैं।

पहला स्टेप

अपने स्मार्टफोन में यूट्यूब ऐप ओपन करके टॉप-राइट कॉर्नर पर मौजूद 'प्रोफाइल' आइकन पर क्लिक करें।

दूसरा स्टेप

प्रोफाइल में जाने के बाद कई ऑप्शन शो होंगे, जिसमें से आपको 'General' पर क्लिक करना होगा।

तीसरा स्टेप

यहां आपको ‘Restricted Mode’ का ऑप्शन नजर आएगा। इसका टॉगल ऑन कर दें।

चौथा स्टेप

यह मोड ऑन करके यूट्यूब पर 18 प्लस कॉन्टेंट Restricted हो जाता है। ऐसे में यूट्यूब पर Adult कॉन्टेंट का दिखना काफी हद तक कम हो जाता है।

Thanks For Reading!

Airtel के 2GB डेली डेटा वाले बेस्ट प्लान

अगली वेब स्टोरी देखें.