Zerodha अकाउंट के जरिए शेयर बजार में ट्रेडिंग करने वाले यूजर्स को सबसे पहले console.zerodha.com/dashboard पर लॉन-इन करना होगा।
इसके बाद आपको Account पर क्लिक करना होगा।
अकाउंट सेक्शन में आपको Nominees ऑप्शन नजर आएगा।
इस सेक्शन में आप 3 नॉमिनी तक एड कर सकते हैं। आपको Add nominee पर क्लिक करके नॉमिनी डिटेल्स भरनी होगी।
अब Continue पर क्लिक करके आपको e-sign करना होगा।
टर्म एंड कंडिशन एक्सेप्ट करके आधार नंबर डालें और OTP ऑप्शन पर क्लिक करें।
OTP डालकर प्रक्रिया पूरी करें।