Zerodha अकाउंट में कैसे एड करें नॉमिनी? जानें तरीका स्टेप-बाय-स्टेप

March 22, 2023

Manisha

पहला स्टेप

Zerodha अकाउंट के जरिए शेयर बजार में ट्रेडिंग करने वाले यूजर्स को सबसे पहले console.zerodha.com/dashboard पर लॉन-इन करना होगा।

दूसरा स्टेप

इसके बाद आपको Account पर क्लिक करना होगा।

तीसरा स्टेप

अकाउंट सेक्शन में आपको Nominees ऑप्शन नजर आएगा।

चौथा स्टेप

इस सेक्शन में आप 3 नॉमिनी तक एड कर सकते हैं। आपको Add nominee पर क्लिक करके नॉमिनी डिटेल्स भरनी होगी।

पांचवा स्टेप

अब Continue पर क्लिक करके आपको e-sign करना होगा।

छठा स्टेप

टर्म एंड कंडिशन एक्सेप्ट करके आधार नंबर डालें और OTP ऑप्शन पर क्लिक करें।

सातवां स्टेप

OTP डालकर प्रक्रिया पूरी करें।

Thanks For Reading!

Flipkart Electronics Sale शुरू, 75 प्रतिशत तक की छूट पाने का मौका

अगली वेब स्टोरी देखें.