10 दिन चलने वाली स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें कीमत

October 16, 2025

Ajay Verma

HONOR की नई स्मार्टवॉच लॉन्च हो गई है।

यह HONOR Watch 5 Pro है।

इस वॉच में 1.5 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है।

स्मार्टवॉच में क्राउन बटन और Gyroscope जैसे फीचर दिए गए हैं।

इसमें हार्ट-रेट और ब्लड प्रेशर मॉनिटर करने की सुविधा मिलती है।

इस वॉच की बैटरी फुल चार्ज में 10 दिन तक चलती है।

इसमें स्पोर्ट्स भी दिए गए हैं।

HONOR Watch 5 Pro की कीमत 1599 यूआन (करीब 19,716 रुपये) रुपये रखी गई है।

Thanks For Reading!

शानदार साउंड वाले धाकड़ Earbuds, कीमत 2500 रुपये से कम

अगली वेब स्टोरी देखें.