आ गया Boring Phone फोन, मिलेगा ट्रांसपेरेंट डिजाइन

April 17, 2024

Manisha

HMD ने मार्केट में नया फीचर भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

इस फोन का नाम ‘The Boring Phone’ है, जो कि फ्लिप डिजाइन के साथ आता है।

इस बोरिंग फोन को Heineken और Bodega की साझेदारी में पेश किया गया है।

इस फोन को खासतौर पर GenZ के लिए पेश किया गया है, जिसका उद्देश्य यंगस्टर्स का ध्यान सोशल मीडिया से हटाना है।

फीचर्स की बात करें, तो इसमें फोन में 2.8 इंच QVGA प्राइमरी और 1.77 इंच कवर डिस्प्ले मिलता है।

इसमें 0.3MP का कैमरा दिया गया है।

सिंगल चार्ज पर यह फोन स्टैंडबाय पर 20 घंटे चलेगा।

इस फोन में थोड़ ट्रांसपेरेंट डिजाइन दिया गया है।

Thanks For Reading!

Call Of Duty के लिए बेस्ट हैं ये स्मार्टफोन, देखें लिस्ट

अगली वेब स्टोरी देखें.