HMD के सस्ते फीचर फोन हुए लॉन्च, कीमत 2400 से कम

September 11, 2024

Ajay Verma

HMD 105 और HMD 110 4G फीचर फोन लॉन्च हो गए हैं।

इन दोनों फोन को बेसिक डिजाइन दिया गया है।

HMD के दोनों फोन्स में YouTube का सपोर्ट दिया गया है।

दोनों फीचर फोन में ऐप के जरिए UPI पेमेंट की जा सकती है।

HMD 105 और 110 4G में 1450mAh की बैटरी और FM Radio मिलता है।

दोनों फोन्स में 23 भाषा मिलती हैं।

एचएमडी के दोनों फोन्स में 32GB एसडी कार्ड लगाया जा सकता है।

HMD 105 4G की कीमत 2199 रुपये है। वहीं, HMD 110 2399 रुपये में मिल रहा है।

Thanks For Reading!

प्रीमियम लुक वाली स्मार्टवॉच लॉन्च, 7 दिन चलेगी बैटरी

अगली वेब स्टोरी देखें.