Google ने Docs, Sheet और Slides के लिए रोल आउट किया नया सर्च बार, ऐसे करेगा काम

April 26, 2023

Mona Dixit

आसानी से सर्च कर पाएंगे जरूरी फीचर

इनहेंस्ड टूल फाइंडर Google डॉक्स, शीट्स और स्लाइड्स के टॉप पर है और जरूरी फीचर को जल्दी से सर्च करने में मदद कर सकता है। यह कस्टमाइज सर्च टर्म को सपोर्ट करता है।

Search the Menus

हेल्प ड्रॉप-डाउन मेनू के तहत डॉक्स, स्लाइड और शीट्स के लेटेस्ट वर्जन में 'Search the Menus' नाम एक समान टूल है, लेकिन यह केवल मेनू सेक्शन को सीमित तरीके से सर्च करने में आपकी मदद करता है।

नया फीचर ऐसे करेगा काम

Google का कहना है कि मौजूदा फीचर अब नए एन्हांस्ड टूल फाइंडर पर रीडायरेक्ट करेगा। टूल फाइंडर स्थायी रूप से टूलबार में रहने के साथ, एक छोटी ट्रांससिशन पीरियड के बाद रीडायरेक्ट को हटा देगा।

अब नए डॉक्यूमेंट बनाते समय मिलेंगे ये सुझाव

यदि आप डॉक्स में एक नया डॉक्यूमेंट बनाते हैं और सर्च टूल पर क्लिक करते हैं तो यह सामान्य क्रियाओं जैसे पेज सेटअप, ड्रॉपडाउन, डॉक्स में मीटिंग नोट्स और बहुत कुछ के लिए सुझाव देगा।

हाल की एक्टिविटी को सर्च करना हुआ आसान

एक बार जब यूजर्स डॉक्यूमेंट को क्रिएट करना शुरू कर देता है, तो वे टूल फाइंडर पर क्लिक करके और साथ ही पहले यूज किए गए टूल तक पहुंच कर हाल की एक्टिविट को सर्च कर पाएंगे।

किन लोगों के लिए रोल आउट हुआ यह फीचर

Google अभी एन्हांस्ड टूल फाइंडर को Google Workspace ग्राहकों, G Suite बेसिक और बिजनेस ग्राहकों और व्यक्तिगत Google अकाउंट यूजर्स के लिए रोल आउट कर रहा है। इसे कुछ दिनों में उपलब्ध कराए जा सकते हैं।

फंक्शनल एप्लिकेशन हुए अपडेट

इस साल की शुरुआत में Google ने कंपनी के मटीरियल डिजाइन 3 दिशा-निर्देशों के अनुरूप कई फंक्शनल एप्लिकेशन अपडेट किए हैं।

Thanks For Reading!

OPPO Reno 10 Pro+ में होंगे धांसू फीचर्स, जानें खूबियां

अगली वेब स्टोरी देखें.