तगड़े फीचर्स के साथ आ गई Google Pixel Watch 2, जानें दाम
Google Pixel Watch 2 में कर्व्ड 1.6 इंच का सर्कुलर डिस्प्ले दिया गया है।
ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए इसमें बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन दिया गया है।
हेल्थ फीचर्स की बात करें, तो इसमें इम्प्रूव्ड हार्ट रेट सेंसर व SpO2 सेंसर मिलता है।
इसमें Fitbit app दिया गया है।
इसमें कई स्पोर्ट्स मोड और वॉच फेस का सपोर्ट शामिल हैं।
वॉच में बिल्ट-इन कार क्रैश और फॉल डिटेक्शन जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
यह फीचर ऐसी स्थिति में ऑटोमैटिकली इमरजेंसी सर्विस को कनेक्ट कर देता है।
यह वॉच Qualcomm 5100 प्रोसेसर से लैस है। और WearOS 4 पर काम करती है।
इसमें 306 mAh बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज पर यह वॉच 24 घंटे चलती है।
साथ ही 30 मिनट की चार्जिंग पर यह वॉच 12 घंटे तक की यूसेज देती है।
इस वॉच की कीमत भारत में 39,900 रुपये है।
Thanks For Reading!
Samsung Galaxy S23 FE से बेहतर हैं ये 7 स्मार्टफोन
अगली वेब स्टोरी देखें.