लॉन्च से पहले Google Pixel Tablet के डिजाइन का खुलासा, फोटो हुई लीक

May 04, 2023

Mona Dixit

Google Pixel Tablet Launch Date

10 मई को होने वाले Google I/O इवेंट कंपनी के नए Google Pixel Tablet से पर्दा उठने वाला है। लॉन्चिंग से पहले ही इसके डिजाइन और खास फीचर्स का खुलासा हो गया है।

कैसा है डिजाइन?

लोकप्रिय टिप्स्टर EVLeaks ने ट्विटर पर अपकमिंग पिक्सल टैबलेट की फोटो शेयर की है। फोटो के अनुसार, डिस्प्ले के चारों तरफ मोटे बैजल देखने को मिल रहे हैं। फ्रंट कैमरा टैबलेट के सेंटर में दिया है।

कलर

टैबलेट का फ्रैम बेज कलर का है और डिस्प्ले के चारों ओर दिए गए बेजल व्हाइट कलर के हैं। इसमें USB Type-C पोर्ट, दो स्पीकर ग्रिल दिए गए हैं। टैबलेट चार कलर ऑप्शन में आ सकता है।

चिप और कैमरा

इस अपकमिंग टैबलेट में Tensor G2 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन में 8MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

रैम और स्टोरेज

टैबलेट में 8GB RAM के साथ और 128GB स्टोरेज दिया गया है। इसका एक और स्टोरेज वेरिएंट आ सकता है। टैबलेट Android 13 पर रन करेगा।

कितनी होगी कीमत?

कीमत का खुलासा तो लॉन्चिंग के दौरान ही होगा। हालांकि, लीक के मुताबिक टैबलेट की कीमत EUR 600 - EUR 650 (लगभग 54,000 रुपये- 58,000 रुपये) के बीच हो सकती है।

इवेंट डिटेल

कंपनी के इस आने वाले इवेंट में न सिर्फ pixel Tablet बल्कि Pixel 7a और Pixel Fold फोन भी लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, कंपनी और भी कई प्रोडक्ट पेश कर सकती है।

Thanks For Reading!

50MP कैमरा और बढ़िया डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा Samsung का धाकड़ फोन!

अगली वेब स्टोरी देखें.