12GB रैम के साथ आएगा Google का पहला फोल्डेबल फोन! जानिए संभावित कीमत

April 24, 2023

Ajay Verma

Display

टिप्सटर के मुताबिक, Google Pixel Fold की इनर स्क्रीन का साइज 7.6 इंच होगा, जबकि आउटर स्क्रीन 5.8 इंच की होगी। इन दोनों एमोलेड डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।

Processor

स्मूथ फंक्शनिंग के लिए पिक्सल फोल्ड में गूगल निर्मित Tensor G2 चिपसेट दी जा सकती है।

Camera

टिप्सटर का मानना है कि स्मार्टफोन में 48MP का मेन लेंस, 10MP का अल्ट्रा वाइड और 10.8MP का टेलीफोटो सेंसर होगा। वहीं, इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया जा सकता है।

Battery

पावर के लिए फोल्डेबल डिवाइस में 4,500mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 23W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

RAM and Storage

गूगल पिक्सल फोल्ड में 12GB रैम के साथ 256GB या 512GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। वहीं, यह फोन लेटेस्ट Android 13 पर काम करेगा।

Launch details

कंपनी ने अभी तक Google Pixel Fold की लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है, मगर लीक्स में कहा जा रहा है कि इसे 10 मई को लॉन्च किया जा सकता है।

Price

पिछली मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो पिक्सल फोल्ड की शुरुआती कीमत 1,799 डॉलर यानी करीब 1.47 लाख रुपये होगी।

Thanks For Reading!

Realme ला रहा 'सुपर कैमरा' वाला फोन, ले सकेंगे चांद की चकाचक फोटो

अगली वेब स्टोरी देखें.