टिप्सटर के मुताबिक, Google Pixel Fold की इनर स्क्रीन का साइज 7.6 इंच होगा, जबकि आउटर स्क्रीन 5.8 इंच की होगी। इन दोनों एमोलेड डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए पिक्सल फोल्ड में गूगल निर्मित Tensor G2 चिपसेट दी जा सकती है।
टिप्सटर का मानना है कि स्मार्टफोन में 48MP का मेन लेंस, 10MP का अल्ट्रा वाइड और 10.8MP का टेलीफोटो सेंसर होगा। वहीं, इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया जा सकता है।
पावर के लिए फोल्डेबल डिवाइस में 4,500mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 23W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
गूगल पिक्सल फोल्ड में 12GB रैम के साथ 256GB या 512GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। वहीं, यह फोन लेटेस्ट Android 13 पर काम करेगा।
कंपनी ने अभी तक Google Pixel Fold की लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है, मगर लीक्स में कहा जा रहा है कि इसे 10 मई को लॉन्च किया जा सकता है।
पिछली मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो पिक्सल फोल्ड की शुरुआती कीमत 1,799 डॉलर यानी करीब 1.47 लाख रुपये होगी।